सुपौल में सरकारी शिक्षिका के साथ हो गया बड़ा हादसा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सुपौल: सुपौल में अपने पति के साथ जा रही एक शिक्षिका के साथ बड़ा हादसा हो गया, इस वजह से वह अस्पताल में भर्ती है और वहां इलाज चल रहा है. दरअसल आपको बता दें कि नेशनल हाइवे-27 पर एक सड़क दुर्घटना में मटियारी स्थित मध्य विद्यालय की शिक्षिका सुलेखा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा पिपराखुर्द गांव के समीप उस वक्त हुआ, जब वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां जा रही थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सुलेखा कुमारी अपने पति ललित प्रसाद के साथ मटियारी गांव से सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी. जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल पिपराखुर्द गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार चक्के की गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े और शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को तुरंत सरायगढ़ भपटियाही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. विभूति कुमार विमल ने बताया कि घायल शिक्षिका की बांह और जांघ की हड्डी टूट गई है. उन्हें तत्काल उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है. शिक्षिका के पति ललित प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना के समय वह दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और पूरी सावधानी से जा रहे थे. लेकिन पीछे से तेज गति में आ रही एक चार चक्के की अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई.

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और लोगों ने नेशनल हाइवे पर वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.

Advertisements