सुल्तानपुर: जिले के बलदीराय थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 7 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक दुर्घटना हुई. प्रयागराज के धूमनगंज निवासी अंजनी मिश्रा अपनी स्कोडा कार (UP70 HN 1703) से दो महिलाओं को लेकर कुशीनगर जा रहे थे. कार में सवार महिलाएं राधिका देवी (58 वर्ष) और उनकी पुत्री अनामिका तिवारी (24 वर्ष) कुशीनगर के पडरौना, सुभाष चौक चौराहा की निवासी हैं.
जब वे बिहीनिदुरा और महुली के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस के माईल स्टोन 89.8 पर पहुंचे, तभी आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से उनकी कार अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना मिलते ही यूपीडा सुरक्षा कर्मी गशतीदल के रामचंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
घायल महिलाओं को एम्बुलेंस द्वारा अयोध्या के सौ शैया अस्पताल पिठला कुमारगंज में इलाज के लिए भेजा गया. क्षतिग्रस्त कार को हलियापुर टोल प्लाजा पर लाया गया है.