Uttar Pradesh: बीकापुर से PDA महासम्मेलन में अनूप सिंह की दमदार एंट्री, समर्थकों के साथ किया शक्ति प्रदर्शन

अयोध्या शहर के सहादतगंज स्थित फॉरएवर लॉन में आयोजित PDA महासम्मेलन में बीकापुर विधानसभा से अनूप सिंह ने भारी भरकम लश्कर के साथ जबरदस्त एंट्री की. उनके पहुंचते ही सम्मेलन स्थल पर माहौल जोश से भर गया और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई.

Advertisement

सम्मेलन के दौरान प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अनूप सिंह का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस स्वागत में महिलाओं की भी भागीदारी रही, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया.

PDA महासम्मेलन में शामिल होने से पहले मीडिया से बातचीत में अनूप सिंह ने कहा,“अवधेश प्रसाद जी के नेतृत्व में बीकापुर से हजारों लोग इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं। यह जनता का विश्वास है जो समाजवादी विचारधारा के साथ मजबूती से खड़ा है. 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और हमारे नेता अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.”

सम्मेलन में अनूप सिंह की मौजूदगी और उनके समर्थकों का जोश समाजवादी पार्टी की आगामी चुनावी तैयारियों का संकेत दे गया.

 

 

 

Advertisements