उदयपुर के पेसिफिक डेंटल कॉलेज में छात्रा श्वेता सिंह के सुसाइड के बाद से जारी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह जम्मू से उदयपुर पहुंचे श्वेता के माता-पिता ने कॉलेज प्रबंधन से मुलाकात की, जिसके बाद श्वेता के शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया. हालांकि, परिजनों की असहमति के चलते अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.
पैसिफिक मेडिकल कॉलेज के डेंटल कॉलेज में श्वेता सिंह बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा थी. उसका शव हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. जब उसकी साथी मित्र ने दरवाजा खोलकर देखा, तो वह फंदे पर लटकी हुई थी. उसे फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने टॉर्चर करने वाले कॉलेज स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा.
लाश के पास से सुसाइड नोट मिला
श्वेता सिंह की लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में लिखा है कि पिछले 2 साल से डेंटल का स्टाफ, नैनी मैम और भगवत सर, उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं. उनका बैचमेट इंटर्न बन चुका है और दो-तीन महीने हो गए हैं, फिर भी फाइनल ईयर का पहला इंटरनल हो रहा है, वह भी जबरदस्ती जूनियर के साथ. झूठ बोला गया कि दो महीने के अंदर परीक्षा ले लेंगे, लेकिन 2 साल से ज्यादा समय हो गया है. भगवान जाने डिग्री कब मिलेगी और फाइनल ईयर कब खत्म होगा. उन्होंने बहुत टॉर्चर किया है, शायद अब मैं एक्सप्लेन करने की हिम्मत में नहीं हूं.
सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने हमारे करियर की ऐसी-तैसी कर दी. पैसे लेकर न जाने कितने बच्चों को, जो कभी कॉलेज नहीं आए, पास कर दिया. अपने मन से बच्चों को फेल कर दो और नया बैच बना दो. जो बच्चा पैसा दे, वह ठीक, और बाकियों का खून पीते रहो. उनका यह ड्रामा झेलने की मेरी कैपेसिटी नहीं है.
‘प्लीज भगवत को परमानेंट जेल में डाल दो’
आगे लिखा, “अगर इंडिया में जस्टिस मिलता है तो प्लीज भगवत को परमानेंट जेल में डाल दो. उनको भी सश्रम टॉर्चर फील हो, जो बच्चों को फील हो रहा है. वरना कोई बात नहीं, मुझे पता है इंडिया में कितना जस्टिस मिल सकता है. मैं यहां सिर दर्द से फ्री होना चाहती थी, सो मैं हो गई. बाकी भगवान देख रहे हैं.”
वहीं, इस मामले में कॉलेज के छात्र, कॉलेज स्टाफ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया जाएगा. मृतक श्वेता के परिजन जम्मू-कश्मीर से उदयपुर पहुंच गए हैं. अस्पताल की मोर्चरी में भी बड़ी तादाद में पुलिस का जाब्ता और पुलिस के अधिकारी छात्रों से समझाइश कर रहे हैं, लेकिन छात्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.