रायपुर में भारी बारिश से कालोनियों में भरा पानी, आक्रोशित लोग मुंबई-हावड़ा हाईवे पर उतरे, दो किलोमीटर लंबा जाम

राजधानी रायपुर में शुक्रवार देर रात से हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों और कालोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने जलभराव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुंबई-हावड़ा हाईवे पर धरना दिया है। इसके चलते सड़क पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। बारिश का सबसे ज्यादा असर कुशालपुर और प्रोफेसर कालोनी में देखने को मिला, जहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया। इससे निवासियों को अपना सामान बचाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई घरों में गृहस्थी का सामान भीगने से नुकसान हुआ है।

प्रमुख मार्गों पर आवागमन बाधित

शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भी जलभराव के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भाठागांव से महादेव घाट जाने वाली सड़क, गुढ़ियारी अंडर ब्रिज और चंगोराभाठा सर्विस रोड पर पानी भरने से वाहनों की आवाजाही थम गई। सुबह के समय इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

20 साल पुरानी समस्या ने लिया गंभीर रूप, निगम के आश्वासनों से नाराज लोग

राजधानी रायपुर के जोन क्रमांक 5 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी से सटे कुशालपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति भयावह हो गई है। सड़कों से लेकर घरों के भीतर तक पानी भर जाने से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे से घरों में पानी घुसना शुरू हुआ, जिसके चलते लोग रात भर जागने और अपने सामान को बचाने के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर हुए।

शनिवार सुबह जब पानी का स्तर कम नहीं हुआ, तो निवासियों का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने रायपुर रिंग रोड नंबर एक पर कुशालपुर के सामने इकट्ठा होकर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह समस्या पिछले 20 सालों से बनी हुई है, लेकिन निगम हर बार केवल खोखले आश्वासन देता है।

फूटा गुस्सा, सड़क जाम

राजधानी के समस्त 70 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में देर रात से हो रही बारिश ने कालोनियों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर दिया है। सालों से इस समस्या से जूझ रहे लोग अपनी परेशानी को लेकर मुखर हो गए। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग नेशनल हाइवे रिंग रोड नंबर एक पर इकट्ठा हो गए और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर रोष व्यक्त किया और तत्काल समाधान की मांग की।

खारुन नदी का बढ़ा जलस्तर, जयस्तंभ चौक भी डूबा

भारी बारिश के चलते खारुन नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, जिससे आसपास के खेतों और सड़कों पर पानी भर गया है। इससे नदी के किनारे के क्षेत्रों में आवागमन बाधित हुआ है। इसके अलावा शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के पास नाले का पानी सड़कों पर आ गया, जिससे मुख्य चौराहे पर भी भीषण जलभराव हो गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

Advertisements