Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक मकान में मिला अजगर, कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग ने पकड़ा

 

Advertisement1

सीधी जिले में बारिश की वजह से जहरीले जीव जंतु काफी मात्रा में देखे जा रहे हैं यही कारण है कि घरों में जहरीले जीव जंतु निकल रहे हैं और काफी परेशानियों का सामना जनता को करना पड़ रहा है ऐसे में वन विभाग की टीम सक्रिय है और जंगली जीव जंतुओं को बचाने का कार्य किया जा रहा है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी जिले के ग्राम खड्डी में स्थित एक मकान में जहरीला सांप घुस गया बता दें कि अजगर सांप कोई जंगली जीव को अपना शिकार बने हुए था लोगों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी मौके पर वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा पहुंचे और लगभग दो-तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जहरीले अजगर सांप को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का कार्य किया गया उनके द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के घर में जंगली जीव जंतु पाए जाते हैं तो वन विभाग को सूचना दें ताकि जहरीले जीव जंतुओं को बचाया जा सके.

वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी के द्वारा बताया गया है कि जंगली जीव जंतुओं को बचाने का कार्य किया जाता है और बचा करके जंगल में छोड़ा जाता है जिस बात को लेकर के उन्होंने सभी से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को जंगली जीव जंतु मिले तो वन विभाग को सूचना दें उन्हें मार नहीं.

Advertisements
Advertisement