Madhya Pradesh: सास के बाद बहू बनी गांव की मुखिया: तिलया पंचायत में सोनू प्रजापति ने 194 वोटों से मारी बाज़ी

मऊगंज जिले की हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत तिलया ग्राम पंचायत में एक बार फिर लोकतंत्र की नायाब मिसाल देखने को मिली, जहां उपचुनाव में सास के बाद बहू ने पंचायती विरासत संभाल ली. ग्राम पंचायत तिलया की पूर्व सरपंच स्वर्गीय जलेबिया प्रजापति के निधन के बाद 22 जुलाई को उपचुनाव हुआ था, जिसमें उनकी नवविवाहिता बहू सोनू प्रजापति ने शानदार जीत दर्ज की.

Advertisement

शनिवार, 26 जुलाई को हुई मतगणना के अनुसार सोनू प्रजापति को कुल 468 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकली प्रजापति को 274 वोटों पर संतोष करना पड़ा। इस तरह सोनू को 194 मतों से निर्णायक जीत हासिल हुई। वहीं 16 मतदाताओं ने NOTA का उपयोग किया.

तिलया पंचायत में कुल 1749 मतदाता हैं, जिनमें से 758 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान 22 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था। चुनाव प्रक्रिया और मतगणना के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

आज सुबह 8:30 बजे रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आधिकारिक रूप से परिणाम घोषित किया गया और सोनू प्रजापति को ग्राम पंचायत तिलया का नया सरपंच घोषित किया गया। इसके पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के तहत अधिकृत प्रमाण पत्र सौंपा.

जीत के बाद सरपंच सोनू प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “गांव की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। जनता की समस्याएं ही मेरी प्राथमिकता होंगी और हर वर्ग की आवाज़ को पंचायत तक पहुंचाने का काम करूंगी.”

तिलया पंचायत में अब नई उम्मीदों के साथ एक नई शुरुआत की तैयारी है. गांव की बहू अब नारी सशक्तिकरण की नई मिसाल बनकर सामने आई है, जो न केवल विरासत को आगे बढ़ा रही है, बल्कि विकास की नई इबारत भी लिखने को तैयार है.

Advertisements