मुंगेली पुलिस बोली- प्यार में दिल देते हैं, OTP-पासवर्ड नहीं:’सैयारा’ मूवी से जोड़कर साइबर फ्रॉड का संदेश; कहा- ऑनलाइन ठगी से सावधान

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

Advertisement

इसी फिल्म की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए छत्तीसगढ़ के मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रोचक पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंगेली पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘सैयारा’ की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता। याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं। अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है।’

ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने का संदेश

इस अनोखे तरीके से मुंगेली पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने का संदेश दिया है। फिल्म के प्रचलित विषय को जोड़कर साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का यह प्रयास लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

लोग पुलिस के इस क्रिएटिव अंदाज की सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे एक प्रभावी जागरूकता अभियान के रूप में देख रहे हैं।

Advertisements