मिर्ज़ापुर: एसआई पर पांच हजार रुपए घूस मांगने का आरोप, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां (रतेहचौराहा) निवासी शिव बाबू केशरी ने ड्रमंडगंज थाने में तैनात एक एसआई पर पांच हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना देकर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

दिए गए प्रार्थना पत्र में शिवबाबू ने बताया कि हमारे चचेरे भाई राजू केशरी पुत्र सीताराम केशरी ने हम लोगों के नही रहने पर हमारे मकान पर कब्जा की नीयत से उसकी दीवार तोड़ दिया। इस संबंध में बीते 19 जुलाई को ड्रमंडगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव ने राजू केशरी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मुझसे पांच हजार रुपए की घूस मांगने लगे। पांच हजार रुपए घूस देने से इंकार करने पर उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव गुस्से में आकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हमारे पिता शंभू नाथ केशरी और मेरे ऊपर हाथ छोड़ते हुए चालान की कार्रवाई कर दिया.

भ्रष्ट उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव के इस कृत्य से हम लोगों को न्याय मिलने के बजाय शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना दी गई. जिससे मेरा पूरा परिवार आहत हैं। पीड़ित ने सरकार की छवि धूमिल करने वाले घूसखोर उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements