दुर्ग जिले में ढाई लाख का अवैध गांजा पकड़ाया है। 24 जुलाई को भिलाई के सेक्टर 6 आयकर भवन के पास 2 युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाई में 23 किलो गांजा पकड़ा है।
मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी उत्तरप्रदेश से यहां गांजा बेचने आए थे। 2 अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई की गई है। दूसरे मामले में भी 2 आरोपी भिलाई से पकड़ाए है। चारों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
पहले मामले में यूपी के 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 24 जुलाई को पुलिस सूचना मिली थी कि दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे के किनारे भिलाई में दो युवक अवैध रूप से गांजा बेच रहे हैं।
सूचना पर छापे मार कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चार पैकेट में 2 लाख 12 हजार कीमत की 21.393 KG गांजा के साथ एक हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।
ये 4 आरोपी शामिल
- कैफ अब्बासी (23 साल) उत्तरप्रदेश के मेरठ का रहने वाला
- उस्मान कुरैशी (22 साल) उत्तरप्रदेश के बागपत निवासी
- जगदीश भारती (26 साल) भिलाई, छत्तीसगढ़
- अंकित सूर्यवंशी (31 साल) भिलाई छत्तीसगढ़
दूसरे मामले में भी 2 पकड़ाए
पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत भिलाई के 2 और आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 30 हजार मूल्य का 1.363 किलोग्राम गांजा मिला है।
दोनों ही प्रकरणों में आरोपियों के पास गांजा बेचने का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।