झारखंड: चेक डैम में बड़ा हादसा, नहाने उतरे चार युवकों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

झारखंड के खरसावां प्रखंड के सराईकेला में बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया. दरअसल चेक डैम में नहाने उतरे चार युवक तेज बहाव में बह गए और सीमेंट की दीवार से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

मृतकों की पहचान गौरव मंडल (19), सुनील साहू (20), हरिवास दास (20) और मनोज साहू (20) के रूप में हुई है. गौरव मंडल के बड़े भाई गौरांग मंडल ने बताया कि चारों दोस्त रोज़ की तरह नहाने के इरादे से चेक डैम पहुंचे थे, लेकिन बुधवार को पानी का बहाव बेहद तेज था, जिससे वो संतुलन नहीं बना सके और बहते हुए डैम की दीवार से टकरा गए.

स्थानीय लोगों ने तत्काल चारों युवकों को बाहर निकाला और आनन-फानन में खरसावां के दुर्गमणी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया, एंबुलेंस के माध्यम से शवों को अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं कि चेक डैम पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड था और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था. लोगों ने मांग की है कि डैम और अन्य जलस्रोतों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं. पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

Advertisements