दौसा: लगातार प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठन ने प्रदर्शन किए हैं. ऐसे में अलवर से जयपुर के लिए पैदल निकले कुछ छात्र नेताओं ने अलवर से जयपुर जाते समय बांदीकुई के कोलाना स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर छात्र संघ चुनाव की मांग की है. साथ ही पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है और कहा है कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती, तब तक हम पानी की टंकी से नहीं उतरेंगे.
टंकी पर चढ़े छात्र नेता विनोद जाटव ने वीडियो में झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग की है. साथ ही छात्र संघ चुनाव नहीं कराये जाने को लेकर शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने कहा कि राजस्थान की सरकार इतनी निकम्मी सरकार हो चुकी है कि छात्र हितों के लिए कुछ सोचती ही नहीं है. हम 24 तारीख को अलवर से जयपुर के लिए चले थे, रास्ते में हमको रोकने का प्रयास किया गया. कल हम दौसा जिले में प्रवेश कर चुके थे. बांदीकुई पहुंचते ही हम पानी की टंकी पर चढ़ चुके हैं.
सरकार हमारे छात्र हितों की जो मांग है, उन्हें पूरा करेगी तभी हम नीचे उतरेंगे, नहीं तो हम उतरने वाले नहीं. झालावाड़ में हुई घटना को लेकर प्रशासन सरकार पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए दे. साथ ही राजस्थान सरकार में बैठे अनपढ़ शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें और राजस्थान में कई वर्षों से बंद पड़े छात्र संघ चुनाव बहाल करें, यह हमारी मांग है. वहीं तीन छात्र अचानक अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे स्थित कोलाघाट में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करते हुए छात्र संघ चुनाव को बहाली के साथ-साथ नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे थे.
मौके पर प्रशासन सहित अन्य अफसर को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. सूचना पर बांदीकुई डिप्टी एसपी रोहिताश देवन्दा सहित दो थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद था. मौके पर पहुंची बसवा तहसीलदार अनु शर्मा की मेहनत रंग लाई, जिस पर साढ़े 5 घंटे बाद तीनों छात्र नेताओं को टंकी से नीचे उतारा गया. साथ में पुलिस ने तीनों छात्रों को डिटेन करते हुए आगे कार्रवाई में लगी हुई है.