Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का किया भंडाफोड़, चार शातिर गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फतेहपुर थाना पुलिस ने एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरोह ने दतौली मुगल गांव निवासी आरिफ अली को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की थी.

Advertisement

पीड़ित आरिफ अली को गिरोह ने एक महिला के जरिए हनीट्रैप में फंसाया और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इस डर का फायदा उठाकर आरोपियों ने उससे नगद रुपये और जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बाद में भी आरिफ को लगातार डराया-धमकाया.

पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 48 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया है.

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया और उनकी टीम ने इस गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय हनीट्रैप गिरोहों में खौफ फैल गया है.

फतेहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित आरिफ अली को न्याय मिला, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी यह एक सशक्त संदेश है कि अपराधी अब कानून से नहीं बच सकते.

Advertisements