Google की ओर से लोगों को बहुत सी सर्विस दी जाती है, लेकिन अब कंपनी ने अपने पॉपुलर टूल Google URL Shortener को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है. ये टूल लंबे यूआरएल को छोटा करने में मदद करता है जिससे कि आप दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर लिंक को आसानी से शेयर कर पाएं. गूगल ने 2018 में इस प्लेटफॉर्म को बंद करने की जानकारी दी थी और पिछले साल, कंपनी ने घोषणा की थी कि गूगल यूआरएल शॉर्टनर द्वारा छोटे किए गए लिंक जल्द ही किसी भी तरह का रिस्पॉन्स नहीं देंगे और अब यह बदलाव आखिरकार अगले महीने लागू होने वाला है.
गूगल की URL Shortener (goo.gl) सर्विस को बंद करने की तारीख साममे आ गई है, कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि 25 अगस्त 2025 से यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 25 अगस्त के बाद कोई भी goo.gl लिंक काम नहीं करेगा और आपको 404 Error पेज दिखेगा. 404 एरर तब आता है जब जिस वेब पेज को सर्च किया जा रहा है और वो वेब पेज मिल नहीं रहा, उस वक्त 404 कोड शो होता है.
क्यों बंद हो रही सर्विस?
गूगल के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में Google URL Shortener पर ट्रैफिक कम हुआ है. कंपनी ने खुलासा किया है कि जून 2024 के पूरे महीने में 99 प्रतिशत लिंक्स पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई. इसके बाद गूगल यूआरएल शॉर्टनर को फायरबेस डायनेमिक लिंक्स (FDL) से रिप्लेस कर दिया है. ये स्मार्ट यूआरएल हैं जो यूजर को एंड्रॉयड, आईओएस और वेब बेस्ड ऐप के अंदर किसी भी लोकेशन पर डायरेक्ट करने की सुविधा ऑफर करते हैं.
इन सर्विस को मिलेगा एक्सेप्शन
गूगल ने इस बात को साफ कर दिया है कि कुछ सर्विसेज को छूट दी जाएगी, कंपनी ने कहा कि लोकेशन शेयरिंग के लिए मैप्स जैसे गूगल ऐप्स के जरिए जेनरेट किए गए goo.gl लिंक 25 अगस्त की समयसीमा के बाद भी काम करते रहेंगे.