कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों खुद को ओबीसी कैटेगरी के लिए काम न करने के लिए खुद दोषी ठहराया. राहुल के इस बयान के बाद घमासान मचा हुआ है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल की यह माफी घड़ियाली आंसू से ज़्यादा कुछ नहीं है. बसपा सुप्रीमो के इस बयान पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पलटवार किया है. मायावती ने बयान पर इरफान अंसारी ने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं होती तो दलितों को उनका हक कभी मिल ही नहीं पाता. इसके लिए मायावती को राहुल गांधी का धन्यवाद देना चाहिए.
कांग्रेस ने दलितों को उनका हक दिया- अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सच्चाई मायावती जी को जानना चाहिए. अगर आज कांग्रेस नहीं होती तो दलितों को उनका हक नहीं मिलता. राहुल गांधी ने बताया कि चाहे अंग्रेज हों या फिर भारतीय जनता पार्टी लोग जिन्होंने समाज को कुचलने का काम किया है. हमें याद है बीजेपी लोग घंटी लगा- लगाकर नफरत करते थे.
उन्होंने कहा कि इन सबके लड़ने के लिए कांग्रेस ही आगे आई है. दलितों को सम्मान भी कांग्रेस ने ही दिलाया है. हर जगह कांग्रेस में दलित समाज को सम्मान मिला है.
मायावती को राहुल के पैर छूना चाहिए- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं उनसे इतना ही कहूंगा कि अगर आपको आज एक पहचान मिली है तो वो भी कांग्रेस की देन है. आपको लड़ना बीजेपी के साथ है. राहुल के साथ क्यों लड़ रही हों. मैं मायावती से कहना चाहूंगा कि उन्हें राहुल गांधी के पैर छूने चाहिए क्योंकि वह दलितों के कल्याण की वकालत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हर मंच पर संविधान को लेकर चल रहे हैं. आज दलित समाज भी राहुल और कांग्रेस की तरफ ही आस लगाकर देख रहा है. आप लोगों के कारण ही बीजेपी का मनोबल बढ़ता है. अगर आप सही में दलितों को उनका हक दिलाना चाहती हैं तो आपको राहुल गांधी के साथ आना चाहिए. इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसे में आपको राजनीतिक न सोचकर भावनात्मक सोचना चाहिए.
बसपा सुप्रीमो ने राहुल पर क्या कहा था?
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राहुल गांधी ओबीसी वाले बयान पर कहा था कि कांग्रेस केवल और केवल स्वार्थ की राजनीति कर रही है. राहुल ने जो ओबीसी समाज से माफी मांगी वह केवल घड़ियालू आंसू ही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर दलितों का शोषण करने का आरोप भी लगाया.
ओबीसी को लेकर क्या बोले थे राहुल गांधी
राहुल गांधी शुक्रवार को एक कार्यक्रम में ओबीसी समाज से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि जो काम मुझे करना चाहिए था वो मैं नहीं कर पाया हूं. मैं इसके लिए सभी से माफी मांगता हूं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस समय आपके मुद्दों को गहराई से नहीं समझ पाया था. यह कांग्रेस पार्टी की गलती नहीं है, यह मेरी गलती है. मैं इस गलती को अब पूरी तरह से सुधारने की कोशिश कर रहा हूं.