बंगाल में वोटर लिस्ट पर SIR की मांग, BJP नेता बोले-नहीं हुआ तो बांग्लादेश बन जाएगा

बिहार में वोटर लिस्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लगातार विवाद जारी है. इसी बीच अब पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल के अंदर वोटर लिस्ट में गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पश्चिम बंगाल बांग्लादेश में बदल सकता है.

उन्होंने पश्चिम बंगाल में कथित जनसांख्यिकी और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर दावा किया है कि राज्य के अंदर चिंताजनक स्थिति बनी है. ममता बनर्जी कहती हैं कि पश्चिम बंगाल फल-फूल रहा है अगर वाकई ऐसा है तो राज्य से इतने सारे लोग पलायन क्यों करते जा रहे हैं? पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से देश में कुल फेक मनी का 72% आ रहा है.”

“पश्चिम बंगाल बांग्लादेश में बदल जाएगा”

उन्होंने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू होना चाहिए. नहीं तो यह भी पश्चिमी बांग्लादेश बन जाएगा. यहां मध्य काल की झलक देखने को मिलती है. पश्चिम बंगाल के बहुसंख्यक समुदाय एकजुट गया है.”

समिक भट्टाचार्य की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब एक तरफ पहले से ही बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हंगामा मचा हुआ है. भाजपा यह आरोप लगा रही है कि ये वोटर लिस्ट में से वोटर्स के एक बड़े ग्रुप को हटाने की कोशिश है.

बिहार में मतदाता सूची में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ने विवाद खड़ा कर दिया है. जिसको लेकर विपक्ष की तरफ से ये आरोप लगाया गया है कि वोटर लिस्ट में से एक बड़ी सख्या में लोगों के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं शक्रवार को बिहार में चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा की जा रही एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा को लकर सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की गई थी. जिसे लेकर एक नोटिस भी पेश किया गया, और वोटर लिस्ट में संशोधन पर चिंता भी जताई गई.

Advertisements
Advertisement