जमुई : जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत ढोंढरी पंचायत के तिलवरिया गांव में शुक्रवार की शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया. गांव के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है.मृतकों में संजय किस्कु की 9 वर्षीय पुत्री और लाटो मुर्मू का 8 वर्षीय पुत्र शामिल हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बच्चे पास ही स्थित लखन कियारी पंचायत के राजाबांध तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी.
घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला और घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी.
सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. गांववाले प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि तालाब के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.