जशपुर: जिले के एफपीओ के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का हुआ आयोजन…

जिले में संचालित फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) के व्यवसाय विकास हेतु कार्ययोजना निर्माण एवं उनके कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जिले के सभी एफपीओ के अध्यक्ष, सदस्य एवं सीबीबीओ टोलेंटो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों को कृषकों के साथ मिलकर कृषि व्यवसाय विकास के दृष्टिकोण से कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलवाने एवं उनकी आय में वृद्धि के लिए कृषक उत्पादों को खरीदने वाली संस्थाओं एवं कंपनियों को सीधे एफपीओ से जोड़ने एवं मार्केट लिंकेज में एफपीओ को होने वाली समस्याओं का समाधान करने के कहा। उन्होंने विभिन्न कृषि संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए किसानों के लिए कृषि विशेषज्ञों के साथ मिलकर उत्कृष्ट व्यापार योजना बनाने एवं किसानों को विभिन्न कृषि उत्पादों एवं उनके प्रसंस्करण की संभावनाओं से परिचित कराने के लिए नियमित रूप से शैक्षणिक भ्रमण करवाने हेतु सीबीबीओ को निर्देशित किया। उन्होंने एफपीओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। ज्ञात हो कि जिले में 5 एफपीओ  कार्यरत है, जिसमें से प्रत्येक एफपीओ में औसतन 500 से अधिक किसान जुड़ कर कार्य कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisements