समस्तीपुर में CHC स्थापना की मांग: विधायक अख्तरुल शाहीन ने विधानसभा में उठाई आवाज, कई जनहित मुद्दों पर भी की पहल

समस्तीपुर: विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने समस्तीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि जिले में CHC संचालित नहीं होने के कारण गरीब तबके को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

Advertisement

इस पर जवाब देते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदन को अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित कर नए भवन के निर्माण की योजना बनाई गई है. समस्तीपुर के लिए नए भवन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए समाहर्ता समस्तीपुर को विभागीय पत्रांक 391(10) दिनांक 19.03.25 को अनुरोध किया गया था. इसके बाद पुनः स्मरण पत्र विभागीय पत्रांक 822(10) दिनांक 19.07.25 को भेजा गया है, जैसे ही भूमि उपलब्ध होती है निर्माण कार्य की स्वीकृति नियमानुसार प्रदान की जाएगी.

वहीं दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कई जनहित के मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा. उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाने, आरक्षण की सीमा बढ़ाने, ततमा-तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने, कुम्हार समाज की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए माटी कला बोर्ड के गठन, लोहार समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का कमीशन बढ़ाने और उन्हें ₹25,000 मासिक मानदेय देने तथा राज्य में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण की मांग की.

Advertisements