औरंगाबाद: नहर में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के वार पंचायत के सलुपरा गांव की है. मृतकों में उस गांव निवासी सुनील यादव 11 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी एवं कमलेश यादव की 14 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी शामिल है.
इस घटना से आसपास चीख पुकार मच गया. जानकारी के मुताबिक दोनों किशोरी अपने खेत पर गई और इसी क्रम में शौच के लिए केशहर नहर की ओर गई, जहां पैर फिसलने से नहर में जा गिरी. जब काफ़ी देर तक दोनों वापस नहीं लौटी तो मां पुष्पा देवी और मंजू देवी नहर किनारे पहुंची तो देखा कि दोनों नहर में गिरी हुई है. शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे , लेकिन जब तक बचाव कार्य किया जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी, पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
घटना की सूचना सीओ मो. अकबर हुसैन एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई जिसके आलोक में घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने आपदा राहत के तहत जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
बताया जाता है कि मृतक गुड़िया कुमारी दो बहन और एक भाई थी जबकि आरती कुमारी भी दो भाई और एक बहन थी। इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नहर में डूबने से दो किशोरी की मौत हुई है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद शंकर यादव ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया और इस दुःख की घड़ी में यथोचित मदद का आश्वाशन दिया.
Advertisements