अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला: बनिया समाज पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की हुई निंदा

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन के पदाधिकारियों ने नगर के डंकीनगंज के चिनिहवाँ इनारा पर एकत्रित हो कर नारे बाजी की। नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल के नेतृत्व में जुटे वैश्य व व्यापारी समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए विद्युत मंत्री के बयान की निंदा की और उनका पुतला दहन किया.

इस दौरान प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का बनिया वर्ग के लिए दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। उनके इस अमर्यादित बयान से उनकी इस वृहद समाज के प्रति मानसिकता और सोच का पता चलता है। उनके बयान ने देश को समृद्धिशाली बनाने वाले व्यापारी व वैश्य समाज के देश के प्रति समर्पण की खिल्ली उड़ाने की कोशिश की गयी है साथ ही सरकार पर उनके भरोसे को तोड़ने का काम किया है.

केंद्र व प्रदेश सरकार पर वैश्य समाज का पूरा भरोसा है, ऐसे बयान उसमें पलिता लगाने का काम करते हैँ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग है कि उनकी टिप्पणी का संज्ञान ले कर कार्यवाही करें। उन्हें वैश्य समाज से माफ़ी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने चाहिए.

प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को किसी समाज के बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए। हमेशा से बनिया-वैश्य समाज देश सेवा राष्ट्रभक्ति और दानशीलता के लिए विख्यात रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री का अमर्यादित बयान अशोभनीय है। यह एक विभाजक बयान है जिससे देश-प्रदेश के करोड़ों वैश्य जन की भावना को ठेस पहुंचा है और उनमें आक्रोश व्याप्त हुआ है.

पुतला दहन करने वालों में उमर ओमर वैश्य परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशुकांत चुनाहे, पूर्वांचल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश साहू, अनुज उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, गणेश अग्रहरि,
नयन जायसवाल, शिवम अग्रहरि, विजय गुप्ता, अतिन गुप्ता, राहुल केशरी, संतोष गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, रुद्रेश उमर, अंकित अग्रहरि, प्रशांत उमर वैश्य, जीतेन्द्र अग्रहरि, गुलाब चंद सोनी, महेश केशरी, नीलेश गुप्ता आदि रहे.

Advertisements