Uttar Pradesh: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पिटाई के बाद फंदे से लटकाने का आरोप; पुलिस कर रही जांच

बहराइच में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। मायकेवालों ने पिटाई के बाद फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मायकेवालों ने बताया कि चार दिन पहले भी विवाहिता की पिटाई की गई थी. तब सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस ने सुलह कराया था.

Advertisement1

यूपी के बहराइच में ग्राम पंचायत रंकिनपुरवा के मजरा गुजरा निवासी सितारुन निशा (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पिटाई के बाद हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी सूचना विशेश्वरगंज थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई.

गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंधईपुरवा पूरे संगम निवासी मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके बहन सितारुन निशा का निकाह आठ साल पहले विशेश्वरगंज के रंकिनपुरवा के गुजरा निवासी मोहम्मद आजाद के साथ हुआ था.

मोहम्मद असलम ने आरोप लगाया कि मोहम्मद आजाद नशे का आदी था। आये दिन शराब पीकर घर आता था। सितारुन इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता था। चार दिन पूर्व 22 जुलाई को भी मोहम्मद आजाद ने सितारुन को जमकर पीटा था। इसके बाद सितारुन ने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस की मदद मांगी थी। डॉयल 112 की पुलिस ने मामले में सुलह करवा दिया था.

आजाद ने फोन कर बताया कि सितारुन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। जब मौके पर हम सभी पहुंचे तो उसका शव चारपाई पर पड़ा था। वहीं शरीर पर चोट के निशान थे। मोहम्मद असलम ने आरोप लगाया कि पति आजाद ने उनके बहन की हत्या की है.

थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement