उत्तर प्रदेश: घर से रील बनाने निकली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मोपेड से गिरकर मौत हो गई. महिला के तीन बच्चे हैं, नवाबगंज व श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर थाने की पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है. ग्रामीणों के मुताबिक, महिला रील बनाने के लिए अक्सर मोपेड से जाया करती थीं. नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी छेदाना उर्फ समीम बानो (40) घर से रील बनाने की बात कहकर मटेरा बाजार की ओर निकली थीं.
रील बनाने के बाद वह चौगड़वा निवासी शब्बीर के साथ मोपेड से घर वापस लौट रही थीं. शब्बीर के अनुसार, श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिंरट क्षेत्र के बेगमपुर के पास मोपेड सड़क किनारे पड़ी गिट्टी पर फिसल गई और छेदाना नीचे गिर गईं. इलाज के लिए उन्हेंं निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सकोंं ने उन्हेंं मृत घोषित कर दिया. महिला कि मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
थाना प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि महिला व उनके साथ मौजूद युवक दोनों नवाबगंज कस्बे के रहने वाले थे, लेकिन घटना श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिंरट क्षेत्र की है. सूचना दी गई है, साथ ही साथ मौजूद मोपेड चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है.