उदयपुर: जिले के बड़गांव थाना पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई है. पुलिस अब इस धोखाधड़ी के मुख्य सरगना और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. यह मामला तब सामने आया जब राठौड़ों का गुड़ा निवासी मांगीलाल ने बड़गांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
मांगीलाल ने बताया कि उनके पिता तख्ताजी की थूर ग्राम पंचायत में एक जमीन थी, जिसका पट्टा वह अपने नाम करवाना चाहते थे. इस कार्य के लिए उन्होंने अपने परिचित विक्रमसिंह से सहायता मांगी. विक्रमसिंह ने मांगीलाल से उनके आधार कार्ड, बैंक डायरी और पट्टे की फोटो कॉपी ली. आरोप है कि इसके बाद विक्रमसिंह ने देवीलाल, पप्पुलाल और जितेन्द्र के साथ मिलकर धोखाधड़ी से मांगीलाल की जमीन की रजिस्ट्री देवीलाल के नाम करवा दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी कैलाशचंद बोरीवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की. गहन पूछताछ के बाद, जितेन्द्र पुत्र चेनराम निवासी डांगियों का गुड़ा, थाना सुखेर और पप्पुलाल पुत्र नोजीराम निवासी छिपाला चेडाखेत, थाना गोगुन्दा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब इस धोखाधड़ी के मुख्य षड्यंत्रकर्ता विक्रमसिंह और देवीलाल सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. बड़गांव पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.