झुंझुनूं में प्रभारी सचिव समित शर्मा ने अफसरों को लगाई फटकार, बोले- बिल्कुल बेशर्म हो गए हो, शर्म नहीं आती…

झुंझुनूं: जिले से हरियाणा की ओर हो रही हरी लकड़ी की तस्करी पर सख्त होते हुए झुंझुनूं के प्रभारी सचिव व वरिष्ठ आईएएस डॉ. समित शर्मा ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में तीखी फटकार लगाई. उन्होंने वन विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग की मिलीभगत पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि अब लापरवाही व भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

प्रभारी सचिव ने कहा कि बिल्कुल बेशर्म हो गए हो, शर्म नहीं आती? मुझे तस्करी के रूट और कटाई की लोकेशन तक की जानकारी है. आप लोग कर क्या रहे हो? उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि पूर्व में भी सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. डॉ. शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से तस्करी से संबंधित मीडिया रिपोर्टों को दिखाते हुए विभागीय लापरवाही और मिलीभगत को उजागर किया.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और अब जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अब किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो तत्काल सस्पेंशन व चार्जशीट दी जाएगी. चेतावनी नहीं, अब कार्रवाई होगी, उन्होंने दो टूक कहा.

Advertisements