बहराइच में लव जिहाद के विरोध पर दो युवकों को कपड़े उतारकर पीटा, लगवाए आपत्तिजनक नारे

उत्तर प्रदेश: बहराइच में लव जिहाद का विरोध करने पर पहले 2 युवकों को असलहे के बल पर अगवा कर लिया. फिर एक गांव में ले जाकर पूरे कपड़े उतारकर वीडियो बनाई और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाए. जैसे ही दोनों युवकों के अगवा होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंच कर दोनों को युवकों को बरामद कर पुलिस के पास ले जाया गया. वहीं मौके से ही ग्रामीणों ने युवकों को अगवा करने वाले दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पीड़ित युवकों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनके पानी मांगने पर पेशाब भी पिलाई है.

Advertisement

रामगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम उर्फ चंदन व मोहित ने बताया कि वह खालेबाग मिर्जापुर के रहने वाले हैं. करीब दो माह पूर्व शहाबुद्दीन, अनस व जीशान ने हिन्दू लड़कों के नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर गांव की लड़कियों को मैसेज भेजना शुरू किया था. जिस पर गांव के कई युवकों ने इसका विरोध कर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाकर सुलह करवा दिया था.

मोहित ने बताया कि गुरुवार को जब वह लोग दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए चार दोस्त आ रहे थे, तो बरुआ घाट पुल के पास शहाबुद्दीन, अनस व जीशान समेत कई अन्य दबंगों द्वारा अपनी कार मेरी गाड़ी के आगे लगाकर मारपीट करते हुए असलहे के बल पर कार में बिठा कर अगवा कर लिया. रास्ते भर दोनों लोगों को इन सभी ने पीटा. फिर एक जगह रोक कर उनके कपड़े उतारे और पीटा. इसका वीडियो भी बनाया गया. जब हम दोनों लोगों ने पानी मांगा तो उन्होंने बोतल में पेशाब कर पिला दिया. सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व ग्राम प्रधान ने दोनों युवकों को किसी तरह मुक्त कराया.

साथ ही मौके से दो दबंगों को भी धर दबोचा, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 3 अभियुक्त शहाबुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी महरी बौकहा, अनस पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी तमाजपुर व जिशान पुत्र जफ्फार अली निवासी नजीरपुरा कोतवाली नगर को जेल भेज दिया गया है. एक अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Advertisements