गोंडा: थाना मनकापुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अंतरजनपदीय मोटर पंप चोर गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 10 विद्युत मोटरें, परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिलें, 3 मोबाइल फोन तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में की गई.
मनकापुर पुलिस की टीम, अपराध निरीक्षक हरिश्चंद्र भारती के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिलखाना तिराहा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरें लेकर गोहन्ना की ओर जा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अशरफपुर अंडरपास कर्बला मोड़ पर घेराबंदी कर चार अभियुक्तों कुल्लू उर्फ बब्लू, लवकुश, रविशंकर व राजन को गिरफ्तार कर लिया.
जांच के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम मौहारी बेलभरिया स्थित एक निर्माणाधीन बाउंड्री से 8 और चोरी की मोटरें बरामद की गईं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और मुख्य रूप से मनकापुर व छपिया क्षेत्र के खेतों में लगे विद्युत पंप उनके निशाने पर होते थे.
अभियुक्तों ने थाना छपिया क्षेत्र के वासुदेव नगर ग्रण्ट व भरपुरवा तथा थाना मनकापुर के कटहर बुटहनी व बेनीपुर गांवों से मोटर पंप चोरी करना स्वीकार किया है. इस संबंध में थाना छपिया में पहले से पंजीकृत अभियोग 280/2025 व 281/2025 तथा थाना मनकापुर में 343/25 व 344/25 के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर पंप चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. पुलिस टीम को उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना प्रदान की गई है.