प्रेग्नेंट छात्रा से नहीं मिल सकी PCC की जांच टीम:विधायक सावित्री मंडावी बोलीं

बीजापुर जिले में नाबालिग छात्रा के प्रेग्नेंट मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) ने जांच टीम बनाई थी। शनिवार को टीम जांच के लिए भोपालपटनम पहुंची। इस दौरान हॉस्टल कर्मचारी, वार्डन, शिक्षक, प्रिंसिपल और डॉक्टर से मामले की जानकारी ली गई। लेकिन जांच कमेटी छात्रा से नहीं मिल सकी। विधायक सावित्री मंडावी का आरोप है कि छात्रा के दोषियों पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही ह

Advertisement

जांच कमेटी ने पाया कि इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई है। दोषियों को बचाने और मामले में पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि भाजपा सरकार के दो साल से भी कम समय में किसान, आदिवासी, व्यापारी, कर्मचारी, युवा वर्ग और महिलाएं सभी परेशान हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

छात्रा की गर्भावस्था को छुपाया गया

विधायक ने कहा कि भोपालपटनम छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली आदिवासी छात्रा की गर्भावस्था को अधीक्षक और अधिकारियों ने छुपाया। परिजनों को डराया-धमकाया और छात्रा को जबरन घर भेजने का दबाव बनाया। मामले को दबाने की कोशिशें अब भी जारी हैं और किसी भी अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग

विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि कांग्रेस के जांच समिति से जानबूझकर पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया है। उन्होंने सरकार से नाबालिग के साथ घटित घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने कहा कि बीजापुर जैसे आदिवासी बहुल जिले में माता-पिता अपने बच्चों को स्कूलों और छात्रावासों में प्रशासन के भरोसे भेजते हैं। लेकिन ऐसी शर्मनाक घटनाएं अस्वीकार्य हैं।

Advertisements