डिंडौरी. कन्या शिक्षा परिसर में छात्रावास अधीक्षिका की मनमानीऔर छात्राओं के साथ आपत्तिजनक भाषा के साथ अमर्यादित टिप्पणी का मामला प्रकाश में आया है। जिससे नाराज छात्राएं मंगलवार की सुबह कलेक्टर निवास शिकायत करने निकल पड़ी। हालांकि इसकी जानकारी लगते ही आनन-फानन में प्रबंधन किसी तरह छात्राओं मनाकर वापस स्कूल ले आया। जहां नाराज छात्राएं स्कूल परिसर में ही धरने पर बैठ गईं और वार्डन को हटाने की मांग पर डटी रहीं।
मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे और नाराज छात्राओं से मुलाकात करके समस्या का समाधान कराने का आश्वसन दिया। इस दौरान छात्राओं ने अधीक्षिका पर अमर्यादित टिप्पणी करने और विरोध पर औकात पूछने के आरोप लगाएं हैं। छात्राओं ने बताया कि जब वह लोग बाजार जाती हैं, तो अधीक्षिका आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं । वहीं इसका विरोध करने पर वार्डन उनको नीचा दिखाने औकात की बात करती हैं। जिससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। पूरे मामले पर सफाई देते हुए वार्डन का कहना है कि अनुशासन पर कड़ाई बरतने से छात्रा नाराज हैं।
गौरतलब है कि कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 6 से 12 तक लगभग 400 छात्राएं अध्ययनरत हैं। नवोदय की तर्ज पर विद्यालय परिसर में ही शैक्षणिक गतिविधियों के साथ छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। छात्राओं ने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी,भोजन व्यवस्था में अनिमितता बरतने की शिकायत भी की है। छात्राओं के मुताबिक मीनू के अनुसार छात्रावास में आहार नहीं दिया जाता। इसके साथ ही वार्डन के व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। छात्राओं की समस्या को संज्ञान में लेते हुए बीईओ व प्राचार्य ने जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है।