भोपाल: यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन विशेष किराए (स्पेशल फेयर) पर संचालित की जाएगी और रास्ते में आठ प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे, जिससे सामान्य यात्रियों को राहत मिलेगी और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 09311 (उज्जैन-भोपाल स्पेशल) यह विशेष ट्रेन 26 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन उज्जैन से दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी और तराना रोड 2:15, मक्सी 2:53, बेरछा 3:15, कालीसिंध 3:30, शाम अकोदिया 4:20, शुजालपुर 4:40, कालापीपल 5, सीहोर 5:45 बजे होते हुए शाम 6:35 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी।
ट्रेन 09312 (संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल) वापसी दिशा में यह ट्रेन प्रतिदिन संत हिरदाराम नगर से रात 9:35 बजे रवाना होगी और सीहोर रात 22:06, कालापीपल 22:34, शुजालपुर 22:49, अकोदिया 23:03, कालीसिंध 23:32, बेरछा 23:46, मक्सी रात 12:20, तराना रोड 12:31 होते हुए रात 1:35 बजे उज्जैन पहुंचेगी