बलिया : सपा विधायक और पूर्व मंत्री मुहम्मद रिजवी का खुले मंच से हिन्दुओ के आस्था पर विवादित बयान दिया है जिसके बाद सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है.सपा विधायक ने भोले शंकर के भक्त काँवर यात्रियों को गांव का अनपढ़ और अंधविश्वासी बताया है.
कहा कांवर यात्रियों पर फूल बरसाए जा रहे है कोई आईएएस का बेटा ,अमित शाह का बेटा ,अनिल अमबानी का बेटा , कोई भाजपा के MP, MLA का बेटा कावर यात्रा में नही गया.केवल वही गांव के अनपढ़ लोग जो हमे समझ नही पा रहे है वही लोग कावर यात्रा में जाते है और अंधविश्वास में फसते है.अंधविश्वास का खात्मा तब होगा जब आप जागोगे.मंच पर बतौर मुख्य अतिथि गाजीपुर से विधायक ओमप्रकाश सिंह और सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेस सिंह भी मौजूद थे। मुहम्मद रिजवी बलिया के सिकन्दरपुर विधानसभा से सपा विधायक है.
सपा विधायक मुहम्मद रिजवी के इस विवादित बयान पर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि शिव भक्त होने के लिए किसी पढ़ाई लिखाई की जरूरत नही है.जब शंकर जी थे तब कौन सा विश्वविद्यालय था.विधायक जी बताए शिव भक्त होने के लिए शिक्षा की जरूरत है क्या?
बलिया के गंगा बहुदेसिय सभागार में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित आरक्षण दिवस एवम संविधान मानस्तम्भ दिवस पर इस विवादित बयान के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसे बयान विधायक को नही देना चाहिए ये बयान उनका निजी बयान है पार्टी का इस बयान से कोई लेना देना नही है.