हरिद्वार: मनसा देवी भगदड़ पर CM धामी ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में हुई भगदड़ में 7 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. तुरंत घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसके फौरन बाद स्थानीय प्रशासन और राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया.

इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक साहयता देने का ऐलान किया है. सीएम धामी ने स्तिथि से निपटने के लिए अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इस मामले के मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा

इस घटना पर ट्वीट करते हुए सीएम धामी ने लिखा- “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.”

घायलों को अस्पताल ले जाया गया- सीएम धामी

वहीं हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज सुबह करीब 9 बजे हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. एक अफवाह फैली, जिसके कारण भगदड़ मच गई जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, बचाव अभियान जारी है.

बिजली के करंट की अफवाह के कारण हुई घटना

 

बताया जा रहा है कि यह घटना बिजली के करंट की अफवाह के कारण हुई है. वहीं हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में हुए हादसे के बाद मनसा देवी मार्ग पर एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं. एक स्थानीय व्यक्ति कहता है, इस रास्ते पर बिजली का कनेक्शन ही नहीं है, तो बिजली कैसे आ सकती है? एक श्रद्धालु ने बताया कि मनसा देवी जाने वाले रास्ते पर भीड़ थी और सावन का दूसरा या तीसरा दिन था, साथ ही रविवार और सार्वजनिक अवकाश भी था, इसलिए भीड़ बढ़ गई.”

Advertisements
Advertisement