रामनगरी अयोध्या के फॉरएवर लॉन में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) महासम्मेलन में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि श्रीराम की धरती पर जुटी यह ऐतिहासिक भीड़ इस बात का साफ संकेत है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान और आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे.
सम्मेलन को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, जिला महासचिव बख्तियार खान, अजीत प्रसाद, अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, फिरोज खान गब्बर, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, अनिमेष प्रताप सिंह, राहुल, आनंद सेन यादव, चौधरी शहरयार, अंकुर सेन यादव, धर्मवीर वर्मा, बलराम मौर्य, छोटे लाल यादव, सरोज यादव, रामसागर वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
सांसद अवधेश प्रसाद: ने कहा कि“यह जनसैलाब दर्शाता है कि अब बदलाव तय है, 2027 में सपा की सरकार बनेगी. ”
चौधरी शहरयार:ने कहा कि “समाजवादी पार्टी पीडीए के हक की लड़ाई लड़ रही है.”
फिरोज खान गब्बर: ने कहा कि हम संविधान को मिटने नहीं देंगे.”
अंकुर सेन यादव: ने कहा कि जनता अब जाग चुकी है, आने वाला समय सपा का है.”