श्योपुर : कोतवाली पुलिस ने शहर के विकास नगर में चोरी के मामले में पिछले सात महीनों से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी किशन उर्फ किशनगोपाल उर्फ मेड़ा पुत्र छीतरलाल सुमन राजस्थान के बारां जिले के ओढपुरा बस्ती का निवासी है.
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन और एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता की निगरानी में थाना कोतवाली प्रभारी कमलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सायबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को पकड़ा.
यह मामला 11 दिसंबर 2024 का है.विकास नगर निवासी अरविंद अग्रवाल ने अपने घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी ललित प्रजापति को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया था.ललित ने पूछताछ में किशन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूला था.
किशन तब से फरार चल रहा था.पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था.आरोपी के खिलाफ बारां और कोटा जिलों के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.इनमें चोरी, हत्या, और दुर्घटनाएं शामिल हैं.फिलहाल उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.