तीन बच्चों की मां 14 साल के लड़के संग भागी, पिता बोले- घर पर आती थी लेकिन… हाथरस में वायरल हुई लव स्टोरी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में तीन बच्चों की मां पर 14 साल के नाबालिग लड़के को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने का आरोप लगा है. लड़के के पिता ने आरोप लगाया- महिला हमारी जानकार है. अक्सर हमारे घर आती-जाती रहती थी. हम नहीं जानते थे कि वो इतना घिनौना काम करेगी. हमें बस हमारा बेटा वापस चाहिए.

Advertisement

मामला चदपा क्षेत्र के अल्हेपुर चुरसैन का है. गांव निवासी राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी की शादी अलीगढ़ के जलाली में जयपाल के घर में की है. जयपाल और उसकी पत्नी पूनम के तीन बच्चे हैं. रिश्तेदारी होने के नाते जयपाल की पत्नी पूनम का राजेंद्र के घर आना जाता था. इस दौरान राजेंद्र के नाबालिग बेटे से पूनम की जान पहचान बढ़ गई. दोनों में प्रेम हो गया. जब प्यार परवान चढ़ा तो भागने का फैसला कर लिया.

बेटी की ननद से हुआ प्यार

पीड़ित राजेंद्र का आरोप है कि पूनम, उनके छोटे बेटे को बहलाफुसला कर भगा ले गई है. राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी चन्दपा ने बताया कि जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी छोटी बेटी की ननद मेरे छोटे बेटे को बहला फुसलाकर ले गई है. हम लोगों ने काफी तलाश की मगर उसका पता नहीं चला.

चार दिन पहले ही भगा ले गई महिला

पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि वह 21 जुलाई को बाजार गए हुए थे. जब घर लौटे तो बड़े बेटे की बहू ने बताया कि उनका नाबालिग देवर गायब है. इसके बाद उन्होंने नाबालिग बच्चे की तलाश में जुट गए. आसपास काफी खोजबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत कर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस ने बेटे को खोजने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा. इधर पूरे इलाके में बस इसी खबर की चर्चा हो रही

Advertisements