शराब के विवाद में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या:जांजगीर-चांपा में पीते समय गिरा आधा पाव शराब, CCTV से पकड़ाए 2 आरोपी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या कर शव को खेत के किनारे फेंक दिया गया। शराब पीने के दौरान आधा पाव दारू गिर गया। इसी बात को लेकर तीनों युवकों में विवाद हुआ और दो युवकों ने उसे मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

इस मामले में सीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह ग्रा खेत के किनारे युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की। मृतक की पहचान पूर्व सरपंच महारथी चौहान के पुत्र अर्जुन सिंह चौहान (38) के रूप में हुई। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान मिले थे।

CCTV से पकड़ाए आरोपी

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें दो युवक सागर सूर्यवंशी (21) और हर्ष सूर्यवंशी (24) को अर्जुन कुमार चौहान के साथ शराब पीकर निकलते देखा गया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पता चला कि पीने के समय आधा पाव दारू गिरने के कारण तीनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने टांगिया से अर्जुन के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों के कब्जे से टांगिया बरामद कर लिया गया है और दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements