Uttar Pradesh: कावड़ियों को अनपढ़ और अंधविश्वासी बताने वाले सपा विधायक ने मांगी माफी, कहा- थोड़ा मामला फिसल गया था

 

Advertisement

बलिया: पवित्र सावन माह में कावड़ियों पर विवादित बयान देकर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले सपा विधायक ने मीडिया के कैमरे पर अपने बयान पर सफाई देते हुए हिन्दू भाईयो से माफी मांगी है. 

सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी बलिया के सिकंदरपुर से सपा विधायक है। पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से कावंड़ियों पर विवादित बयान दे डाला। अपने बयान में कहा कि कावंड़ यात्रा में शामिल लोग अनपढ़ और अंधविश्वासी है। जिसके बाद सपा विधायक अपने ही पार्टी के लोगों से ट्रोल होने लगे वही हिन्दू संगठनों और भाजपाईयों ने भी विधायक जी को निशाने पर ले लिया। अपने ही बयान में फंसे विधायक रिजवी खुद को फंसता देख अब मीडिया के कैमरे पर सफाई देते हुए हिन्दू भाईयों से माफी मांगते दिख रहे है. अपने सफाई में कहा कि मैं हनुमान जी और खसकर शंकर भगवान को मानता हुं. 

सपा विधायक रिजवी ने कहा कि मैंने हमेशा कांवड़ यात्रियों का सम्मान किया है ये आस्था का विषय है। कांवड़ यात्री का सम्मान और सहयोग करता हूँ और उनको अपने से जोड़ता भी हूं। अपने सफाई में कहा कि मैं शिक्षा पर बोल रहा था कि 27 हज़ार विद्यालय बन्द हो गए और गरीब के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे जिससे अंधविश्वास बढ़ रहा है उसमें थोड़ा सा मामला फिसल गया, मैं उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। कहा मेरे बयान से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं क्षमा मांगता हूं मैंने हमेशा धर्मों का सम्मान किया है हमारे जैसी ज्यादा आस्था मंदिर में किसी ने नही देखा होगा। अपने सफाई में दावा किया कि मैंने कई मंदिरों में अपना योगदान दिया है, सड़क बनवाई, छत बनवाया, जीर्णोद्धार करवाया है.

कहा मैं हर जगह पूजा पद्धति पर विश्वास रखता हूँ, हरिकीर्तन और भोज में जाता हूँ, यज्ञ में जाता हूँ कहा मेरी आस्था हनुमान जी में और ख़ासतौर पर शंकर भगवान में मेरी पूरी आस्था और निष्ठा है। हम समाजवादी राम, कृष्ण और शिव तीनो में आस्था रखते है और मानते है। विधायक जी अपने सफाई में पुनः अपने विवादित बयान पर कहा कि अगर कही से भी किसी को हमारे बयान से गलतफहमी हो गयी हो तो उसके लिए खेद प्रकट करता हूँ और माफी मांगता हूं और पूरी ताकत के साथ हम कावड़ियों के साथ है. 

Advertisements