फतेहपुर : जनपद के धाता थाना क्षेत्र के एक गांव के मूल निवासी किशनपुर सर्कल के गढ़ा गांव में तैनात एक लेखपाल व उसके साथी पर थाना क्षेत्र के ही एक दलित ट्रैक्टर चालक ने मारपीट व गाली गलौज के गम्भीर आरोप लगा पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी,
पीड़ित की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लेखपाल व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ दलित उत्तपीड़न का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है, जबकी एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के केवटमई गांव के मूल निवासी कैलाश नाथ शुक्ला किशनपुर सर्कल के गढ़ा खास गांव में बतौर लेखपाल कार्यरत थे, जिनके ऊपर थाना क्षेत्र के ही नरिहाई गांव निवासी ननका सोनकर ने उनके निजी बोरबेल में ट्रैक्टर से ईंट लेकर पहुंचने पर उनके व उनके एक अज्ञात साथी द्वारा अकारण गाली गलौज व मारपीट करने के गम्भीर आरोप लगाए थे.
पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपी लेखपाल व साथी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गुहार लगाई थी, पीड़ित की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लेखपाल व उनके एक अन्य साथी के खिलाफ दलित उत्पीड़न एमुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है, वहीं मुकद्दमा दर्ज होने के तुरंत बाद एसडीएम अभिनीत कुमार ने आरोपी लेखपाल को कर्मचारी नियमवाली उल्लंघन व गलत आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
मामले के बावत थानाध्यक्ष धाता अंकुर कैथवास ने बताया कि आरोपित लेखपाल व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
एसडीएम अभिनीत कुमार ने कहा कि लेखपाल ने न सिर्फ कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन किया है, बल्कि उनके गलत आचरण से तहसील कर्मचारियों की छवि धूमिल हुई है, लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.