Uttar Pradesh: बहराइच में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते कई दिनों में महिला अपराधों की बाढ़ आ गई है. क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दुष्कर्म की दूसरी घटना प्रकाश में आई है, किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है. यही नहीं, दुष्कर्मी ने कहीं बताने या शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि 20 जुलाई को उनकी 13 वर्षीय ननद अपने पुराने घर गई थी. वहां से शाम के समय वह घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में सुनसान जगह देखकर गांव निवासी कासिम ने उसे दबोच लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म के बाद ननद की पिटाई की, वहीं कहीं बताने पर उसे व परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी. डरी-सहमी किशोरी घर पहुंची और आपबीती बताई. लोकलाज के भय से उन लोगों ने तहरीर नहीं दी, लेकिन फिर हिम्मत कर कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना से लोग दहशत में है.

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कासिम पर दुष्कर्म, पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओंं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisements
Advertisement