जबलपुर: किंग्सवे होटल में सजा था जुआ फड़, होटल के कमरे में संचालित जुए के फड़ पर छापा,12 जुआडी गिरफ्तार, होटल संचालक की तलाश, नगद 1 लाख 68 हजार जप्त,

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में पाटन थाना क्षेत्र में लंबे समय से गुपचुप तरीके से संचालित हो रहा हाई प्रोफाइल अवैध जुआ फड़ आखिरकार सख्त रणनीति और टीमवर्क के चलते ध्वस्त हो गया। शनिवार की रात व्यास मैरिज हॉल में दबिश देकर 12 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1 लाख 68 हजार नगद राशि और ताश की गड्डियां बरामद हुईं.
तस्दीक और रणनीति के बाद हुई कार्रवाई-
यह कार्रवाई कोई सामान्य ऑपरेशन नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से गोपनीय, योजनाबद्ध और शीर्ष अधिकारियों की निगरानी में अंजाम दी गई. विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सिटी/क्राइम आनंद कलादगी को तस्दीक और रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी.
चौकी प्रभारी के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम-
सूचना की पुष्टि होते ही धनवंतरी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश गौतम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस लाइन से प्रशिक्षित बल को शामिल किया गया। टीम ने देर रात गुप्त तरीके से व्यास मैरिज हॉल को चारों ओर से घेरकर छापा मारा और वहां चल रहे जुए की महफिल को मौके पर ही तोड़ दिया.
चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर दिनेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाईन एवं थाना पाटन की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पाटन स्थित किंग्सवे होटल में दबिश दी गई होटल के कमरा नम्बर 203 का दरवाजा आवाज देकर खुलवाया गया कमरे के अंदर कुछ जुआड़ी डबल बेड पर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः
पंकज विश्वकर्मा निवासी साहू कालोनी पाटन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बालाजी कालोनी पाटन, राहुल यादव निवासी करौदी थाना कटंगी, सोनू यादव निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, सौरभ जैन निवासी चंद्रभान पिपरिया पाटन, दीपक सेन निवासी महुआखेड़ा पाटन, विनय कुमार, प्रिंस गौड़ दोनों निवासी ग्राम रिमझा,शैलेष बवेले निवासी गुरू मोहल्ला पाटन, आकाश सिंह पटैल निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, राहुल जैन निवासी बाजार वार्ड पाटन, देवेन्द्र यादव निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन बताये जुआ फड़ पर ताश पत्ते, रूपये, मोबाइल एवं वाहनों की चाबियां पड़ी हुयीं थीं पूछताछ पर जुआड़ियों  द्वारा मौखिक रूप से  होटल किंग्सवे (व्यास मैरिज गार्डन) के संचालक द्वारा अपने होटल के कमरों का उपयोग सामान्य जुआ घर के रूप में करना बताये, होटल  किंग्सवे का संचालक उपस्थित नहीं मिला.
जुआड़ियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 1 लाख 68 हजार 900 रूपये, विभिन्न कम्पनियों के 13 नग मोबाइल कीमती लगभग 3 लाख रूपये के तथा क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9080, क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20जेड ई 6300, बिना नम्बर की स्विफ्ट कार, स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 4981 कीमती लगभग 50 लाख रूपये तथा मोटर सायकल इनफील्ड बुलेट क्रमांक एमपी 20 जेड ए5099 कीमती लगभग 1 लाख रूपये की  जप्त करते  हुये जुआरियों के विरूद्ध थाना पाटन में  धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये होटल के संचालक की तलाश जारी है।
पाटन पुलिस की संलिप्तता-
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं सूत्रों के अनुसार हॉल संचालक सुमित व्यास और सौरभ व्यास लंबे समय से इस फड़ संचालित कर रहे थे। जिनको पाटन पुलिस का संरक्षण था हालांकि वरिष्ठ अधिकारी दोनों बिंदुओं की भूमिका की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- होटल के कमरे में संचालित जुआ फड़ पर छापा मारकर जुआड़ियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, पुलिस लाईन के आरक्षक अभिषेक, आदित्य, धीरू सिंह, सुमित हल्दकार, ताराचंद, अमरीश, मनोज मिश्रा एवं थाना पाटन के उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आकाशदीप साहू, सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक अनुराग, रामगोपाल, आरक्षक चालक दिनेश मीना की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements
Advertisement