बीजेपी के नेता राज पुरोहित ने हाल ही में पीएम मोदी की तुलना भगवान विष्णु से की है. उन्होंने पीएम मोदी को भगवान विष्णु का 11वें अवतार कहा. अब पीएम को उन्होंने विष्णु का 11वां अवतार क्यों कहा है इसकी वजह भी बताई है. राज पुरोहित ने कहा, ऐसा है लोकतंत्र है. टीका-टिप्पणी तो सब पर होगी. मैं जो महसूस करता हूं, मुझे भी कहने का अधिकार है. अगर किसी व्यक्ति के बारे में कहता हूं कि सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे कार्यकर्ता है. अगर कोई मुझे महात्मा गांधी जैसे लगते हैं तो बोलता हूं कि महात्मा गांधी जैसे हैं.
उन्होंने आगे कहा, जब मैं पीएम मोदी के काम देखता हूं. पीएम को उनकी माता जी की सेवा करते हुए देखता हूं, उनको भारत माता कि सेवा करते हुए देखता हूं. उनकी विश्व में जो प्रतिमा है उसको देखता हूं. उनको न रुकते हुए, न थकते हुए, न झुकते हुए काम करते देखता हूं. दुनिया में जहां भी जाते हैं उनको सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा जाता है. वो जहां जाते हैं, मुस्लिम देश हो या ईसाई देश हो उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा जाता है.
पीएम को क्यों कहा भगवान का अवतार?
बीजेपी नेता ने कहा, जो भी वो काम हाथ में लेते हैं उसको पूरा करते हैं. 11 साल पहले इस देश के हालात क्या थे. आज रेलवे का विषय हो, रोड का विषय हो, कोई भी भारत का ऐसा फील्ड नहीं है जिसमें नरेंद्र मोदी का प्रभाव नहीं दिखता हो.
“वो 24 घंटे काम करते हैं”
बीजेपी नेता ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी गरीबों के प्रमुख सेवक हैं. वो 24 घंटे काम करते हैं. अभी पहले लंदन में समझौता किया, फिर मालदीव गए, तो मैं यह देखता हूं जब मैं उनको देखता हूं तो मुझे भगवान विष्णु का अवतार दिखता है. मैं जब देखता हूं तो उनमें मुझे भगवान का एक रूप दिखता है कि वो देश की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं. गरीबों की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं. भारतीय संस्कृति में जो गरीबों की सेवा करता है जो आम व्यक्ति की सेवा करता है उसको देव रूप समझा जाता है.