सुपौल में सरकारी स्कूल के शिक्षक की विदाई में फूट-फूट कर रोने लगे बच्चे, दृश्य देख आंखें हो गई नम

सुपौल : सुपौल में सरकारी स्कूल के शिक्षक की विदाई में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला कि सबकी आंखे नम हो गई. समारोह में बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे बच्चे और इस दृश्य देख सभी की आंखें नम हो गई. दरअसल आपको बता दें कि

Advertisement1

प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षक-शिक्षिका के विदाई समारोह में भावनात्मक क्षण देखने को मिले. वर्षों तक सेवा देने वाले शिक्षक सुभाष मेहता एवं शिक्षिका कुमारी मंजूषा को विदा करते समय छात्राएं अपने आंसू नहीं रोक सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं. यह दृश्य न सिर्फ स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों को भावुक कर गया, बल्कि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि भी आंखें नम किए बिना नहीं रह सके.

 

 

विदाई सह सम्मान समारोह में स्कूल परिवार सहित छात्रा ने दोनों शिक्षकों को माला, पाग और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. वहीं हाल ही में स्थानांतरित होकर आए सात नए शिक्षकों का स्वागत भी इस अवसर पर किया गया. कार्यक्रम में स्काउट-गाइड की छात्राओं ने मार्च पास्ट कर विदाई देने की विशेष प्रस्तुति दी. जब विदाई का अंतिम क्षण आया, तो छात्राएं अपने प्रिय गुरुजनों से लिपटकर रोने लगीं. शिक्षक सुभाष मेहता और शिक्षिका मंजूषा भी भावनाओं में बह गए और छात्राओं को गले लगाकर विदाई ली.

 

यह दृश्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग शिक्षक-छात्र के ईस रिश्ते को सराह रहे हैं. वही प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ सुमन ने बताया कि शिक्षक सुभाष मेहता और शिक्षिका कुमारी मंजूषा का शिक्षकों और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा. आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के अलावा छात्राओं के लिए काफी दुखदायी है. सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की.

Advertisements
Advertisement