यूरिया की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक और महिला, E-रिक्शा में छिपा रखा था माल!

उत्तर प्रदेश :  कई जनपदों में लगातार यूरिया खाद की तस्करी नेपाल राष्ट्र में की जा रही है जिसको लेकर यूलिक ओर एसएसबी लगातार सीमा से सटे इलाको में अभियान चला रही है.

Advertisement

इंडो नेपाल सीमा पर स्थित थाना नवाबगंज के चौकी समतलिया क्षेत्र अंतर्गत यूरिया खाद के साथ दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे इंडो नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान के तहत समतलिया चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय के द्वारा पुलिस टीम व एसएसबी फोर्स के द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर रोकथाम अपराध व यूरिया की अवैध तस्करी में बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

 

 

इंडो नेपाल सीमा के पिलर नंबर 646 के सामने नो मैंस लैंड से करीब 50 मीटर की दूरी पर तस्करों के द्वारा झाड़ी में 12 बोरी यूरिया खाद छुपा कर रखा था.और एक ई रिक्शा युपी 40 बीटी 9342 भी पास में खड़ा था.जो ई रिक्शा पर युरिया खाद से लदी थी.वहीं ई रिक्शा पर एक आदमी जिसका नाम मुरली पुत्र विपत उम्र 18 वर्ष निवासी सिरसिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच व रामवती पत्नी विष्णु सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी खड़ैचा राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार कर बरामद 12 बोरी यूरिया खाद कस्टम को धारा 110 के तहत जब्त किया गया.

 

 

Advertisements