अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली का पुरवा गांव में एक नाबालिग लड़के ने अपनी सगी बड़ी बहन की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.मृतका की पहचान 22 वर्षीय रेनू के रूप में हुई है, जो अपने छोटे भाई के साथ गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
जानकारी के अनुसार, रेनू का किसी युवक से मोबाइल पर बातचीत करना उसके छोटे भाई को नागवार गुजरता था। कई बार उसने बहन को ऐसा न करने की चेतावनी दी, लेकिन रेनू ने उसकी बात को नजरअंदाज कर बातचीत जारी रखी.दोपहर लगभग दो बजे जब घर में कोई नहीं था, तो नाबालिग भाई ने बहन पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब रेनू को खून से लथपथ देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। इस हृदयविदारक घटना की सूचना पाकर पटरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के वक्त पिता चंद्रभान यादव मथुरा दर्शन के लिए गए थे, जबकि मां भाग्यमती पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थीं.घर में केवल रेनू और उसका भाई ही मौजूद थे.
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि आरोपी नाबालिग भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, इंस्पेक्टर शशिकांत यादव ने बताया कि परिजनों के बयान और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है.
यह घटना न केवल रिश्तों को कलंकित करती है, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर करती है कि कहीं न कहीं संवाद और समझ की कमी कैसे एक परिवार को बर्बादी की कगार पर ला सकती है.