चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात एक बर्थडे पार्टी उस वक्त खूनी बवाल में बदल गई, जब मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त पर पिस्टल से गोली चला दी। इस घटना में युवक सुनील यादव घायल हो गया, जिसे गोली उसके कंधे छूते हुए निकली.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना मानस नगर स्थित रेल आवास संख्या 1404 में हुई, जहां सुनील यादव का जन्मदिन मनाने के लिए उसके दोस्त जुटे थे। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.उसी दौरान हरिओम वर्मा नामक युवक ने गुस्से में आकर पिस्टल निकाल ली और बीच-बचाव कर रहे सुनील यादव पर गोली चला दी.गोली सीधे सुनील के कंधे में लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा.
सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल से छह युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे थाने में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही गोली चलाने में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए दबिश दी जा रही है.
इस घटना ने एक बार फिर अवैध असलहों की उपलब्धता और युवाओं के बीच बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.