शातिर चोर गिरफ्तार, नेपाल में बेचे जेवरात… नगदी व आभूषण सहित चोरी का खुलासा

गोंडा : थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते दिनों हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से ₹1,29,755 नगद व सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. इस सफलता को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने अंजाम दिया.

पुलिस ने जानकारी दी कि ग्राम भदुवा तरहर के पास से शातिर चोर छोटू उर्फ दुखी पुत्र रहमत अली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 20/21 जुलाई की रात को ग्राम काली खुटवा निवासी सूर्यभान मिश्रा के घर से चोरी की थी.

चोरी के दौरान घर से सोने-चांदी के आभूषण व ₹5000 नकद चुराए गए थे। आरोपी ने बताया कि कुछ जेवरात को नेपाल में बेच दिया, जिससे उसे ₹1,29,755 रुपये प्राप्त हुए, जो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सागौन के बाग में छिपाए गए शेष आभूषण –

01 जोड़ी पायल (सफेद धातु)

01 जोड़ी कान के टॉप्स (पीली धातु)

02 अंगूठी (पीली धातु)

04 जोड़ी बिछिया व धातु का टुकड़ा

एक पैन कार्ड (ऊषा मिश्रा) बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया. “इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर चोर की पहचान कर गिरफ्तारी की गई. मामले में अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.”

– कोतवाली देहात पुलिस अधिकारी

Advertisements