अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में लड़की को लेकर हुए पुराने विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. पूरे सादिक, मौजा देवकली गांव में एक युवक पर लाठी-डंडों और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. घायल युवक की पहचान शेर मोहम्मद के भतीजे अल्फाक के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
परिजनों ने बताया कि जब अल्फाक पर गांव के ही सुफियान, रफीक और अकसीर ने घात लगाकर हमला कर दिया. पहले से रंजिश के चलते तीनों ने मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे अल्फाक गंभीर रूप से घायल हो गया.
गंभीर अवस्था में पहले उसे सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी धीरेन्द्र यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सुफियान पुत्र रईस अहमद, रफीक पुत्र गफ्फार और अकसीर पुत्र मकसूद के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.