हरदोई में कांस्टेबल गिरफ्तार, युवक ने पत्नी को सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर की थी आत्महत्या

हरदोई जिले के टड़ियावां थाने में तैनात एक कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी एक युवक ने रविवार को सिपाही का नाम दीवार पर लिखकर आत्महत्या कर ली थी। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने अपनी पत्नी के साथ सिपाही के अवैध संबंध बताए.

एसपी ने मृतक के परिजनों से वार्ता की और सीओ की रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया था.

ज्ञात हो कि हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव निवासी रंजीत उर्फ छोटू पुत्र सुरेश ने रविवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, रंजीत ने दीवार पर लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार शेष कुमार सिपाही है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, मृतक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि चार महापौर्व उसकी भैंस खो गई थी, उसकी सिपाही ने मदद का भरोसा देखकर उसकी पत्नी से संबंध बना लिए। उसने पत्नी को शेष कुमार सिपाही के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया था। जब उसने पुलिस चौकी में शिकायत की तो उसे चौकी से धक्के मारकर भगा दिया गया.

पुलिस ने मृतक रंजीत के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक रंजीत के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कांस्टेबल शेष कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों को न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया.

एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र ने बताया कि सीओ हरियावां की रिपोर्ट के आधार पर टड़ियावां थाने में तैनात उपरोक्त कांस्टेबल शेष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल शेष कुमार पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम उमरिया मादर गेंदा, थाना आईमा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement