पत्थलगांव जनपद परिसर में बनी दुकानों की जल्द होगी निलामी …

जनपद पंचायत पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद परिसर में बनी हुई दुकानों का निलामी करने के लिए जल्द ही निलामी प्रकिया प्रारंभ होगी। दुकानों में ताला लगा हुआ है तथा परिसर जशपुर रोड़ मुख्य मार्ग शहर के बीच में
स्थित है जहा किसी प्रकार की शराबखोरी या अन्य  गतिविधियां नहीं होती है।

Advertisements
Advertisement