इटावा/सवंतनगर: जसवंतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बे के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पंकज कश्यप को अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह गिरफ्तारी बीती रात गश्त के दौरान हुई, जब पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मिली.
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक मनीष कुमार अपनी टीम के साथ जिसमें कांस्टेबल तरुण कुमार और कांस्टेबल अनमोल सिंह शामिल थे, देर रात गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि फुब्बारा चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के तत्परता दिखाई। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध को धर दबोचा.
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पंकज कश्यप (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई, जो मोहन की मढैया, थाना जसवंतनगर का निवासी है। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, पंकज कश्यप जसवंतनगर थाने का एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह बरामदगी पंकज कश्यप के आपराधिक इतिहास को और पुख्ता करती है.
पुलिस का कहना है कि पंकज कश्यप की गिरफ्तारी से क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। उससे पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगियों और उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.